Thursday, August 26, 2010

सिटी न्यूज़ की एक छोटी कोशिश आप तक प्रतिदिन की ताज़ा खबरें इन्टरनेट के माध्यम से
अब आप कहीं भी सिटी न्यूज़ की खबरें सुन सकतें हैं. खबरें दरभंगा इन्फो डोट कॉम पर उपलब्ध है.

Wednesday, July 28, 2010

दरभंगा जं० पर मिली लड़की को जी० आर० पी० ने चाइल्ड  लाइन को सौंपा
घर से रूठ कर भागी एक लड़की को जी० आर० पी० ने इधर उधर भटकते देख अपनी अभिरक्षा में ले कर उसके पिता से संपर्क करने की कोशिस की. संपर्क नहीं होने पर लड़की को उसके घर तक भेजने के लिए  चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया.
अपराधियों ने डिक्की से साढ़े चार लाख रूपये उड़ाए
झंझारपुर सेंट्रल बैंक से रूपये ले कर दरभंगा आ रहे शिक्षक रामलखन यादव के मोटरसाइकिल से बाघमोड़ पर डिक्की तोड़ साढ़े चार लाख रूपये ले भाग गए. विश्वविद्यालय थाना पुछ-ताछ कर अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है .
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन आज से
२७ जुलाई से १८ अगस्त तक दरभंगा से जसीडीह के लिए प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को रात में ८.३५ में स्पेशल ट्रेन खुलेगी. दरभंगा से ये २७, २८, जुलाई और ३,४,१०,११,१७ और १८ अगस्त को खुलेगी. जसीडीह से २८, २९ जुलाई और ४,५,११,१२,१८ और १९ अगस्त को दरभंगा के लिए चलेगी. इस  ट्रेन में १० सामान्य कोच होंगे और भाड़ा एक्सप्रेस श्रेणी का होगा .

Friday, July 16, 2010

दोनार गुमटी से पूर्व दिलावरपुर मुख्य सड़क से अवैध वाहन पड़ाव हटाया  गया
गुरुवार को दोनार से पूर्व दिलावरपुर मुख्य सड़क से अवैध वाहन  पड़ाव को हटा कर चौधरी पोखर की उत्तरी भिंडा पर ले जाया गया . एस० डी० ओ० संजय कुमार सिंह ने दल-बल सहित छह घंटे की मस्सकत्त के बाद अवैध वाहन पड़ाव को हटा दिया . इस खबर से वहां के आम-जन काफी खुश नज़र आ रहे थे . प्रशासन के इस कदम को सभी ने जम कर सराहा . ज्ञात हो की इस अवैध वाहन पड़ाव की वजह से सारा दिन दोनार चौक से लेकर लोहिया चरण सिंह कॉलेज तक जाम की स्थिति बनी रहती थी . कई बार बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गयी थी .  

Wednesday, July 14, 2010

छात्रों की मौत पे हंगामा
बुधवार की शाम बहादुरपुर थाना छेत्र के सैदनगर में एक यात्री बस ने दो स्कूली बच्चों को कुचल दिया. इसमें से एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर  ही हो गयी, जबकि दुसरे बच्चों को डी० एम्० सी० एच० में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. दोनों बच्चें विद्यापति स्कूल के छात्र हैं. दुर्घटना के बाद ड्राईवर और खलासी फरार होने सफल रहे . गुस्साए लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की. सड़क पर   आगजनी कर  दरभंगा -समस्तीपुर पथ को घंटों तक जाम रखा. बाद में बहादुरपुर थाना की पुलीस ने आकर लोगों को समझा कर जाम हटाया .स्थानीय लोगों ने बताया की गिट्टी बालू के व्यापारी सड़क पर  अपना माल गिरा देतें हैं जिससे सड़क की चौराई कम से कम रह जाती है , घटना का एक कारण ये भी बताया जा रहा है . लोगों ने बताया की इस तरह के अतिक्रमण पर सरकार या प्रशासन की कोई नज़र नहीं . अगर यही स्थिति रही तो दुर्घटना होना कोई बड़ी बात नही .



अमित कुमार सिंह